Why the pencil is perfect | Small Thing Big Idea, a TED series

648,300 views ・ 2018-11-03

TED


वीडियो चलाने के लिए कृपया नीचे दिए गए अंग्रेजी उपशीर्षक पर डबल-क्लिक करें।

00:00
Translator: Krystian Aparta Reviewer: Camille Martínez
0
0
7000
Translator: Purnima Pandey Reviewer: Omprakash Bisen
00:12
The sound is a really big part, I think, of the experience of using a pencil,
1
12198
3365
पेंसिल के उपयोग के अनुभव में, ध्वनि की भूमिका बड़ी महत्त्वपूर्ण होती है।
00:15
and it has this really audible scratchiness.
2
15588
3476
उसकी रगड़ की आवाज़ साफ़ सुनाई देती है।
00:19
(Scratching)
3
19088
2202
(रगड़ की आवाज़)
00:22
[Small thing. Big idea.]
4
22286
2520
[छोटी चीज़ें। बड़े विचार।]
00:25
[Caroline Weaver on the Pencil]
5
25985
2328
[पेंसिल के बारे में कैरोलिन वीवर के विचार]
00:28
The pencil is a very simple object.
6
28556
2370
पेंसिल एक अत्यन्त साधारण वस्तु है।
00:30
It's made of wood with some layers of paint
7
30950
2485
यह लकड़ी से बनती है जिस पर पेंट की कुछ परतें होती हैं
00:33
an eraser and a core,
8
33459
1516
रबड़ लगा होता है और भीतर का भाग,
00:34
which is made out of graphite, clay and water.
9
34999
2396
ग्रेफाइट, मिट्टी और पानी से बना होता है।
00:37
Yeah, it took hundreds of people over centuries
10
37419
2532
हाँ, सैकड़ों लोगों को सदियाँ लग गई
00:39
to come to this design.
11
39975
1676
इसे यह रूप देने में।
00:41
And it's that long history of collaboration
12
41675
3281
और यह सहकार्य का लंबा इतिहास ही
00:44
that, to me, makes it a very perfect object.
13
44980
2658
इसे एक उत्तम वस्तु बनाता है।
00:48
The story of the pencil starts with graphite.
14
48075
2274
पेंसिल की कहानी ग्रेफाइट से शुरू होती है।
00:50
People started finding really useful applications
15
50373
2917
लोगों ने इस नए पदार्थ के
00:53
for this new substance.
16
53314
1611
उपयोगी अनुप्रयोगों की खोज की।
00:54
They cut it into small sticks
17
54949
2158
उन्होंने इसे छोटी छड़ों में काट लिया
00:57
and wrapped it in string or sheepskin or paper
18
57131
2468
और इसे धागे या भेड़ की खाल या कागज़ में लपेट दिया
00:59
and sold it on the streets of London
19
59623
1994
और इसे लंदन की गलियों में बेचा
01:01
to be used for writing or for drawing
20
61641
2156
लिखने या चित्र बनाने के काम के लिये।
01:03
or, a lot of times, by farmers and shepherds,
21
63821
2492
कई बार, किसानों और चरवाहों को भी बेचा गया,
01:06
who used it to mark their animals.
22
66337
1659
जो इससे जानवरों पर निशान लगाते थे।
01:08
Over in France,
23
68020
1243
फ्रांस में,
01:09
Nicolas-Jacques Conté figured out a method of grinding the graphite,
24
69287
4154
निकोलस-जैक्स कॉन्टे ने ग्रेफाइट पीसने का तरीका खोजा,
01:13
mixing it with powdered clay and water to make a paste.
25
73465
3119
उसे चिकनी मिट्टी और पानी के साथ मिलाया।
01:16
From there, this paste was filled into a mold and fired in a kiln,
26
76608
3169
उसके बाद, इस लेई को साँचे में डाला और उसे भट्ठी में पकाया,
01:19
and the result was a really strong graphite core
27
79801
2950
और नतीजतन ग्रेफाइट बहुत मज़बूत बन गया
01:22
that wasn't breakable, that was smooth, usable --
28
82775
3119
जो कि टूटता नहीं था, चिकना था, इस्तेमाल में--
01:25
it was so much better than anything else that existed at the time,
29
85918
3096
उस दौर में मौजूद किसी भी चीज़ से कहीं बेहतर था,
01:29
and to this day, that's the method that's still used in making pencils.
30
89038
3810
और आज भी, पेंसिल बनाने में यही तरीका काम आता है।
01:33
Meanwhile, over in America, in Concord, Massachusetts,
31
93461
3127
इस बीच, अमेरिका में, मैसाचुसेट्स के कॉनकॉर्ड में,
01:36
it was Henry David Thoreau who came up with the grading scale
32
96612
3048
हेनरी डेविड थोरो ने ग्रेडिंग स्केल बनाया
01:39
for different hardnesses of pencil.
33
99684
2086
पेंसिल की विभिन्न प्रकार की कठोरता के लिये।
01:41
It was graded one through four,
34
101794
1923
इसे एक से चार में वर्गीकृत किया,
01:43
number two being the ideal hardness for general use.
35
103741
3651
सामान्य उपयोग के लिये नंबर दो आदर्श कठोरता थी।
01:47
The softer the pencil, the more graphite it had in it,
36
107416
2550
पेंसिल जितनी नर्म होगी, उसमें ग्रेफाइट उतना अधिक होगा,
01:49
and the darker and smoother the line will be.
37
109990
2365
और उसकी लिखायी उतनी गहरी और साफ़ होगी।
01:53
The firmer the pencil, the more clay it had in it
38
113495
2287
पेंसिल जितनी सख्त होगी, उसमें मिट्टी उतनी ज़्यादा होगी
01:55
and the lighter and finer it will be.
39
115806
2010
और उसकी लिखायी उतनी ही हल्की और पतली होगी।
01:58
Originally, when pencils were handmade, they were made round.
40
118607
3167
मूलरूप से, जब पेंसिल हाथ से बनती थी, वह गोल होती थी।
02:01
There was no easy way to make them,
41
121798
1674
उन्हें बनाने का आसान तरीका नहीं था,
02:03
and it was the Americans who really mechanized the craft.
42
123496
3262
और यह अमेरिकी ही थे जिन्होंने इस कला का मशीनीकरण किया।
02:06
A lot of people credit Joseph Dixon
43
126782
1946
कई लोग जोसेफ़ डिक्सन को श्रेय देते हैं
02:08
for being one of the first people to start developing actual machines
44
128752
3688
उन प्रथम अन्वेषक में से एक होने का जिन्होंने असली मशीनों का विकास किया
02:12
to do things like cut wood slats, cut grooves into the wood,
45
132464
3907
लकड़ी की पतली पट्टी काटने, लकड़ी में छेद करने के लिये,
02:16
apply glue to them ...
46
136395
1209
उन पर गोंद लगाने को...
02:17
And they figured out it was easier and less wasteful
47
137628
2811
और उन्होंने तरीका खोजा इसे आसान बनाने और बरबादी कम करने का।
02:20
to do a hexagonal pencil,
48
140463
1628
पेंसिल को षट्कोण बनाने का,
02:22
and so that became the standard.
49
142115
1858
जो कि उसका मानक बन गया।
02:24
Since the early days of pencils,
50
144558
1563
पेंसिल के शुरूआती दिनों से ही,
02:26
people have loved that they can be erased.
51
146145
2065
लोगों को पसंद था कि इससे लिखा मिट जाता है।
02:29
Originally, it was bread crumbs
52
149942
1568
मूलरूप से, ब्रेड के टुकड़े
02:31
that were used to scratch away pencil marks
53
151534
2083
पेंसिल का लिखा मिटाने के लिये लगाये जाते थे
02:33
and later, rubber and pumice.
54
153641
1569
और बाद में, रबर और झांवा।
02:35
The attached eraser happened in 1858,
55
155675
3292
रबड़ को जोड़ने का काम 1858 में हुआ,
02:38
when American stationer Hymen Lipman patented the first pencil
56
158991
3957
हाईमन लिपमैन ने पहली पेंसिल पेटेंट करवायी
02:42
with an attached eraser,
57
162972
1382
जिसमें रबड़ लगा था,
02:44
which really changed the pencil game.
58
164378
1872
जिसने पेंसिल के मायने ही बदल दिये।
02:46
The world's first yellow pencil was the KOH-I-NOOR 1500.
59
166965
3394
दुनिया की पहली पीली पेंसिल कोह-इ-नूर 1500 थी।
02:50
KOH-I-NOOR did this crazy thing
60
170383
1505
कोह-इ-नूर ने अजीब प्रयोग किया
02:51
where they painted this pencil with 14 coats of yellow paint
61
171912
2913
उन्होंने पेंसिल पर पीले पेंट की 14 परतें चढ़ा दी
02:54
and dipped the end in 14-carat gold.
62
174849
1933
और उसे 14-कैरट सोने में डुबो दिया।
02:57
There is a pencil for everyone,
63
177442
1574
सबके लिये अलग तरह की पेंसिल थी
02:59
and every pencil has a story.
64
179040
2407
और हर पेंसिल की अपनी कहानी है।
03:02
The Blackwing 602 is famous for being used by a lot of writers,
65
182046
4379
ब्लैकविंग 602 प्रसिद्ध है क्योंकि बहुत से लेखक इसे काम में लाते हैं,
03:06
especially John Steinbeck and Vladimir Nabokov.
66
186449
2960
ख़ासतौर पर जॉन स्टीनबेक और व्लादिमीर नबोकोव।
03:09
And then, you have the Dixon pencil company.
67
189433
2604
और फिर, आपके पास डिक्सन पेंसिल कंपनी है।
03:12
They're responsible for the Dixon Ticonderoga.
68
192061
2937
उन्होंने डिक्सन टिकॉन्डेरोगा दी।
03:15
It's an icon,
69
195022
1151
यह एक आइकन है,
03:16
it's what people think of when they think of a pencil
70
196197
2527
पेंसिल से यही याद आती है
स्कूल से यही याद आती है।
03:18
and what they think of when they think of school.
71
198748
2423
और मैं सोचती हूँ पेंसिल सचमुच एक ऐसी चीज़ है,
03:21
And the pencil's really a thing that, I think,
72
201195
2214
एक औसत उपभोक्ता कभी नहीं सोचता,
03:23
the average user has never thought twice about,
73
203433
2477
यह कैसी बनी या क्यों बनी जैसी वह है,
03:25
how it's made or why it's made the way it is,
74
205934
2145
क्योंकि यह हमेशा से ऐसा ही रही है।
03:28
because it's just always been that way.
75
208103
1944
मेरे विचार से, कुछ नहीं किया जा सकता
03:31
In my opinion, there's nothing that can be done
76
211050
2234
पेंसिल को इससे बेहतर बनाने के लिये।
03:33
to make the pencil better than it is.
77
213308
1864
03:36
It's perfect.
78
216267
1150
यह उत्तम है।
इस वेबसाइट के बारे में

यह साइट आपको YouTube वीडियो से परिचित कराएगी जो अंग्रेजी सीखने के लिए उपयोगी हैं। आप दुनिया भर के शीर्षस्थ शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले अंग्रेजी पाठ देखेंगे। वहां से वीडियो चलाने के लिए प्रत्येक वीडियो पृष्ठ पर प्रदर्शित अंग्रेजी उपशीर्षक पर डबल-क्लिक करें। उपशीर्षक वीडियो प्लेबैक के साथ सिंक में स्क्रॉल करते हैं। यदि आपकी कोई टिप्पणी या अनुरोध है, तो कृपया इस संपर्क फ़ॉर्म का उपयोग करके हमसे संपर्क करें।

https://forms.gle/WvT1wiN1qDtmnspy7