The power of diversity within yourself | Rebeca Hwang

151,256 views ・ 2018-08-14

TED


वीडियो चलाने के लिए कृपया नीचे दिए गए अंग्रेजी उपशीर्षक पर डबल-क्लिक करें।

Translator: Vinod Kumar Gupta Reviewer: Abhinav Garule
00:12
We're holding hands,
0
12861
1783
हम हाथ थाम कर
00:14
staring at the door.
1
14668
1364
दरवाजे की तरफ देख रहे थे|
00:16
My siblings and I were waiting for my mother to come back
2
16374
2938
मेरे भाई -बहन और मैं अपनी माँ की प्रतीक्षा
कर रहे थे अस्पताल से बाहर आने के की|
00:19
from the hospital.
3
19336
1462
00:20
She was there because my grandmother had cancer surgery that day.
4
20822
3707
वो वहां थी क्योंकि मेरी दादी का उस दिन कैंसर का आपरेशन होना था|
00:26
Finally, the doors opened,
5
26496
2025
अन्ततः, दरवाजा खुला,
00:29
and she said,
6
29264
1334
और उसने कहा,
00:30
"She's gone.
7
30622
1208
वो गयी|
00:31
She's gone."
8
31854
1150
"वो अब इस दुनिया में नहीं है|
00:33
She started sobbing and immediately said,
9
33672
2638
वो सुबकने लगीं और तुरंत बोली,
00:36
"We must make arrangements.
10
36334
2190
"हमने व्यवस्थाएं कर लीं हैं,
00:38
Your grandmother's dying wish was to be buried back home in Korea."
11
38548
5645
तुम्हारी दादी माँ की अंतिम इच्छा थी कि उन्हें उनकी जन्मभूमि
कोरिया में ही दफनाया जाय
00:46
I was barely 12 years old, and when the shock wore off,
12
46193
3809
मैं उस समय केवल १२ साल की थी और जब शोक कम हुआ
00:50
my mother's words were ringing in my ears.
13
50026
3309
मेरी माँ के शब्द मेरे कानों में गूंज रहे थे|
00:53
My grandmother wanted to be buried back home.
14
53661
3829
मेरी दादी की इच्छा थी की उसे जन्मभूमि में ही दफनाया जाय|
00:58
We had moved from Korea to Argentina six years prior,
15
58589
5777
हम कोरिया से अर्जेंटाइना छः वर्ष पहले ही आये थे,
01:04
without knowing any Spanish, or how we were going to make a living.
16
64390
3591
हमें स्पेनिश भी बोलनी नहीं आती थी
नहीं मालूम था की हम अपना जीवनयापन कैसे करेंगे|
01:09
And upon arrival, we were immigrants who had lost everything,
17
69076
4206
और पहुँचने पर, हम प्रवासी थे जिनका सब कुछ खो चुका है|
01:13
so we had to work really hard to rebuild our lives.
18
73306
3501
हमें अपना जीवन फिर से शुरू करने के लिए बहुत कठिन परिश्रम करना था|
01:16
So it hadn't occurred to me that after all these years,
19
76831
3624
इतना मैंने इन सालों में कभी नहीं किया था,
01:20
back home was still in Korea.
20
80479
2943
हमारा घर कोरिया में ही था|
01:24
It made me ponder where I would want to be buried someday,
21
84635
4014
ये प्रश्न मुझे कुरेद रहा था कि किसी दिन मैं खुद को कहाँ दफनवाना पसंद करुँगी
01:28
where home was for me,
22
88673
1895
मेरा घर कहाँ था,
01:30
and the answer was not obvious.
23
90592
2567
और उत्तर इतना आसान नहीं था|
01:33
And this really bothered me.
24
93183
2319
ये प्रश्न मुझे वाकई बहुत परेशान कर रहा था
01:36
So this episode launched a lifelong quest for my identity.
25
96736
5419
इस विचार के आते ही
मेरी पहचान का संकट जीवन भर के लिए खड़ा हो गया|
01:43
I was born in Korea -- the land of kimchi;
26
103174
3572
मैं किमची की भमि - कोरिया में पैदा हुई:
01:46
raised in Argentina,
27
106770
1834
अर्जेंटाइना में बड़ी हुई,
01:48
where I ate so much steak that I'm probably 80 percent cow by now;
28
108628
5667
जहाँ मैंने इतना गाय का मांस खाया है की अब मैं ८० प्रतिशत गाय बन गयी हूँ|
01:54
and I was educated in the US,
29
114319
2118
और मेरी शिक्षा अमेरिका में हुई,
01:56
where I became addicted to peanut butter.
30
116461
2322
जहाँ मुझे मूंगफली के मक्खन की लत पड़ गयी है
01:59
(Laughter)
31
119086
1300
(हंसी)
02:00
During my childhood, I felt very much Argentinian,
32
120410
3934
बचपन में मैं स्वयं को बहुत अर्जेंटीनियन महसूस करती थी,
02:04
but my looks betrayed me at times.
33
124368
2660
लेकिन कई बार मेरी शक्ल ने मेरा साथ नहीं दिया|
02:07
I remember on the first day of middle school,
34
127052
3270
मिडिल स्कूल की कक्षा का वह पहला दिन मुझे याद है
02:10
my Spanish literature teacher came into the room.
35
130346
2708
जब मेरी स्पेनिश शिक्षिका कक्षा में आयी
02:13
She scanned all of my classmates,
36
133078
1987
तो उनसे कक्षा के सभी विद्यार्थियों को देखते
02:15
and she said,
37
135089
1175
हुए कहा,
02:16
"You -- you have to get a tutor,
38
136288
2549
" तुम्हें -- एक एक निजी शिक्षिका तो चाहिए ही,
02:18
otherwise, you won't pass this class."
39
138861
2859
नहीं तो तुम लोग इस कक्षा में पास ही नहीं होगे।"
02:21
But by then I was fluent in Spanish already,
40
141744
3862
तब तक मैं अच्छी स्पेनिश सीख गयी थी
02:25
so it felt as though I could be either Korean or Argentinian,
41
145630
5012
तो महसूस हुआ कि मैं कोरियन या अर्जेन्टीनियन, दोनों में से कोई एक हो सकती हूँ,
02:31
but not both.
42
151270
1402
लेकिन दोनों नहीं|
02:33
It felt like a zero-sum game,
43
153156
2083
कुछ मेरी समझ में नहीं आ रहा था,
02:35
where I had to give up my old identity
44
155263
2937
मैं अपनी पुरानी पहचान को कैसे भुलाउं
02:38
to be able to gain or earn a new one.
45
158224
3560
ताकि मैं एक नयी पहचान पा सकूं|
02:43
So when I was 18, I decided to go to Korea,
46
163255
4129
जब मैं १८ साल की हुई तो मैंने कोरिया जाने का निश्चय किया,
02:47
hoping that finally I could find a place to call home.
47
167408
4054
इस आशा से कि शायद मुझे एक जगह मिले जिसे मैं घर कह सकूँ|
02:51
But there people asked me,
48
171486
1997
लेकिन वहां लोगों ने मुझसे पूछा,
02:53
"Why do you speak Korean with a Spanish accent?"
49
173507
3396
"कि तुम कोरियन स्पेनिश उच्चारण से क्यों बोलती हो?"
02:56
(Laughter)
50
176927
1024
(हंसी)
02:57
And, "You must be Japanese because of your big eyes
51
177975
3495
और, "तुम्हारी बड़ी आँखों से लगता है तुम जरूर जापानी होगी
03:01
and your foreign body language."
52
181494
2010
और तुम्हारे हाव-भाव भी विदेशी हैं|"
03:04
And so it turns out that I was too Korean to be Argentinian,
53
184101
4823
इससे ये स्पष्ट हुआ कि मैं अर्जेन्टीनिंयन से कोरियन अधिक हूँ
03:08
but too Argentinian to be Korean.
54
188948
2130
या कोरियन से अधिक अर्जेन्टीनियन
03:11
And this was a pivotal realization to me.
55
191970
3267
ये मेरे लिए निर्णात्मक अनुभूति थी|
03:15
I had failed to find that place in the world to call home.
56
195848
4749
मैं विश्व में एक जगह जिसे मैं घर कह सकूँ पाने में असफल हो चुकी थी
03:20
But how many Japanese-looking Koreans who speak with a Spanish accent --
57
200621
5520
लेकिन जापानी लगने वाले कोरियन लोग हैं जो स्पेनिश उच्चारण से बोलते हैं --
03:26
or even more specific, Argentinian accent --
58
206165
2999
या ख़ास तौर से कहूं अर्जेन्टीनियन उच्चारण से--
03:29
do you think are out there?
59
209188
1657
आप क्या सोचते है, कुछ हैं?
03:31
Perhaps this could be an advantage.
60
211229
3025
ये एक तरह से लाभदायक भी हो सकता है|
03:34
It was easy for me to stand out,
61
214777
2102
मेरे लिए इसका सामना करना आसान हो गया,
03:36
which couldn't hurt in a world that was rapidly changing,
62
216903
3328
जो तेजी से बदल रही दुनिया को ज्यादा आघात नहीं पहुंचाता
03:40
where skills could become obsolete overnight.
63
220255
3047
जहाँ पर कुशलताएं रातों रात पुरानी हो जातीं हैं,
03:43
So I stopped looking for that 100 percent commonality
64
223892
6174
तो फिर मैंने शतप्रतिशत सामान्यताएँ ढूंढ़ना बंद कर दिया
03:50
with the people that I met.
65
230090
1496
जिन लोगों से भी मैं मिली|
03:51
Instead, I realized that oftentimes, I was the only overlap
66
231610
6437
बल्कि, कभी मुझे ये आभास हुआ कि मेरा दोहरा व्यक्तित्व है
03:58
between groups of people that were usually in conflict with each other.
67
238071
4012
उन लोगों के समूहों के बीच जो परस्पर प्रतिद्वंदी हैं|
04:03
So with this realization in mind,
68
243130
2918
ये आत्मज्ञान होते ही
04:06
I decided to embrace all of the different versions of myself --
69
246072
4193
मैंने निश्चय किया स्वयं के नितांत नए स्वरुप का --
04:10
even allow myself to reinvent myself at times.
70
250289
4491
यहाँ तक कि स्वयं की स्वीकरोक्ति
04:15
So for example, in high school,
71
255393
3273
उदाहरण के लिए, जैसे हाई स्कूल में,
04:18
I have to confess I was a mega-nerd.
72
258690
2010
मुझे स्वीकारना पड़ा कि मैं एक। .....
04:20
I had no sense of fashion -- thick glasses, simple hairstyle --
73
260724
3603
मझे फैशन की कोई जानकारी नहीं थी -- मोटा सा चश्मा और, सरल केश विन्यास --
04:24
you can get the idea.
74
264351
1345
आप देख सकते हैं|
04:25
I think, actually, I only had friends because I shared my homework.
75
265720
4293
मैं सोचती हूँ कि वास्तव में मेरे दोस्त केवल इसलिए थे
क्योंकि मैं अपना गृहकार्य उनको दिखा देती थी|
04:30
That's the truth.
76
270037
1150
ये सचाई थी|
04:31
But once at university,
77
271627
2032
लेकिन एक बार विश्वविद्यालय में,
04:33
I was able to find a new identity for myself,
78
273683
3694
मुझे अपनी नयी पहचान पाने का मौका मिला,
04:37
and the nerd became a popular girl.
79
277401
3970
और पढ़ाकू लड़की एक लोकप्रिय हो गयी,
04:42
But it was MIT,
80
282036
1186
लेकिन ये एम आई टी में था,
04:43
so I don't know if I can take too much credit for that.
81
283246
2655
मैं नहीं जानती कि मैं इसका अधिक श्रेय ले सकती हूँ|
04:45
As they say over there,
82
285925
1605
जैसा वो वहां कहते हैं,
04:47
"The odds are good,
83
287554
2327
" विषमतायें अच्छी होती हैं,
04:49
but the goods are odd."
84
289905
2477
लेकिन अच्छाइयाँ विषम होती हैं|"
04:52
(Laughter)
85
292700
1648
(हंसी)
04:55
I switched majors so many times that my advisors joked
86
295049
3784
मैंने इतनी बार विषय परिवर्तन किये कि मेरे मार्गदर्शक विनोदपूर्वक कहा करते थे
04:58
that I should get a degree in "random studies."
87
298857
2859
कि मुझे "निरुद्देश्य शास्त्र" में उपाधि अर्जित करनी चाहिए|
05:02
(Laughter)
88
302164
1356
(हंसी)
05:03
I told this to my kids.
89
303923
1280
ये बात मैंने अपने बच्चों को बताई|
05:05
And then over the years, I have gained a lot of different identities.
90
305227
4575
और कई वर्षों के बाद मुझे अनेक तरह की पहचानें मिलीं|
05:10
I started as an inventor, entrepreneur, social innovator.
91
310544
3858
मैं एक अविष्कारक से प्रारम्भ कर, उद्द्यमी , सामाजिक नवोन्मेषक।
05:14
Then I became an investor,
92
314426
3268
फिर मैं एक पूंजी निवेशक बन गयी,
05:17
a woman in tech,
93
317718
1222
एक महिला प्रद्योगिकी में,
05:18
a teacher.
94
318964
1259
एक शिक्षिका,
05:20
And most recently, I became a mom,
95
320247
2946
और अभी हाल ही मैं एक माँ बन गयी हूँ,
05:23
or as my toddler says repeatedly,
96
323217
3406
मेरा छोटा बच्चा निरंतर कहता है,
05:26
"Mom!" day and night.
97
326647
3002
"माँ !" दिन और रात|
05:30
Even my accent was so confused --
98
330978
4737
यहां तक कि मेरा उच्चारण इतना भ्रमित करने वाला था --
05:35
its origin was so obscure,
99
335739
2452
की उसकी उतपत्ति अस्पष्ट थी,
05:38
that my friends called it, "Rebecanese."
100
338215
2950
मेरे मित्र इसे "रिबेकानीज" कहते थे|
05:41
(Laughter)
101
341492
1173
(हंसी)
05:43
But reinventing yourself can be very hard.
102
343236
2926
लेकिन स्वयं को पुनः अविष्कृत काने का कार्य दुष्कर था|
05:46
You can face a lot of resistance at times.
103
346186
3181
आपको बहुत प्रतिरोधों का सामना करना पड़ता है|
05:49
When I was nearly done with my PhD,
104
349391
3515
जब मैं अपनी पी.एच. डी. का काम पूरा करने वाली थी
05:52
I got bitten by that entrepreneurial bug.
105
352930
2490
मैं उद्द्यमिता के फेर में पड़ गई|
05:55
I was in Silicon Valley,
106
355444
1726
मैं सिलिकन वैली जा पहुंची|
05:57
and so writing a thesis in the basement didn't seem as interesting
107
357194
5337
और तहखाने में बैठकर शोध प्रबंध लिखने लगी
06:02
as starting my own company.
108
362555
1873
जैसे अपनी कम्पनी खुद शुरू कर रही हो,
06:04
So I went to my very traditional Korean parents,
109
364452
3174
तो मैं अपने अत्यंत पारम्परिक कोरियन माता-पिता के पास गयी,
06:07
who are here today,
110
367650
1436
जो आज यहां उपस्थित हैं,
06:09
with the task of letting them know
111
369110
1651
उन्हें ये बताने के लिए कि मैं
06:10
that I was going to drop out from my PhD program.
112
370785
2943
पी.एच.डी. उपाधि का कार्यकम त्यागने वाली हूँ|
06:14
You see, my siblings and I are the first generation to go to university,
113
374227
4742
आप देखिये, मेरे भाई बहन और मैं विश्वविद्यालय जाने वालों की प्रथम पीढ़ी थे
06:18
so for a family of immigrants, this was kind of a big deal.
114
378993
3430
एक प्रवासी परिवार के लिए, ये एक बहुत बड़ी बात थी,
06:22
You can imagine how this conversation was going to go.
115
382447
2868
आप कल्पना कर सकते हैं कि कैसा संवाद हमारे बीच होने जा रहा था|
06:26
But fortunately, I had a secret weapon with me,
116
386125
3879
लेकिन सौभाग्य से मेरे पास एक गुप्त हथियार था,
06:30
which was a chart that had the average income of all of the graduates
117
390028
6874
वो था एक चार्ट जिसमें सभी स्नातकों की औसत आय थी
06:36
from Stanford PhD programs,
118
396926
2258
जो स्टैनफोर्ड पी.एच.डी. कार्यकम में थे|
06:39
and then the average income of all the dropouts
119
399208
3499
और फिर कार्यक्रम छोड़ने वालों की औसत आय
06:42
from Stanford graduate programs.
120
402731
1766
स्टैनफोर्ड स्नातकोत्तर कार्यक्रम से|
06:44
(Laughter)
121
404521
1161
(हंसी)
06:45
I must tell you -- this chart was definitely skewed
122
405706
2498
मैं बताना चाहूंगी कि ये चार्ट निश्चय ही हेराफेरी से बनाया गया था
06:48
by the founders of Google.
123
408228
1531
गूगल के संस्थापकों के द्वारा|
06:49
(Laughter)
124
409783
1023
(हंसी)
06:50
But my mom looked at the chart,
125
410830
2088
लेकिन मेरी माँ ने चार्ट देखा,
06:52
and she said,
126
412942
1241
और कहा,
06:54
"Oh, for you -- follow your passion."
127
414207
3296
" तुम्हें तो अपनी रूचि का काम करना चाहिए|"
06:57
(Laughter)
128
417527
1934
(हंसी)
06:59
Hi, Mom.
129
419485
1207
माँ !
07:02
Now, today my identity quest is no longer to find my tribe.
130
422132
6524
अब, आज पहचान पाने की मेरी जिज्ञासा अब अपने कुनबे को पाने की नहीं है|
07:08
It's more about allowing myself
131
428680
2464
ये है स्वयं को पाने की
07:11
to embrace all of the possible permutations of myself
132
431168
4113
ताकि स्वयं की सभी संभावित संभावनाओं को स्पर्श किया जा सके
07:15
and cultivating diversity within me
133
435305
5232
और स्वयं की अन्तर्निहित विविधता को पोषित किया जा सके
07:20
and not just around me.
134
440561
2234
केवल मेरे चारों ओर नहीं|
07:23
My boys now are three years and five months old today,
135
443563
3819
अब मेरे बच्चे ३ साल और ५ महीने के हुए हैं आज,
07:27
and they were already born with three nationalities
136
447406
3466
और जन्म से उनकी ३ राष्टीयतायें हैं
07:30
and four languages.
137
450896
1495
और ४ भाषायें|
07:32
I should mention now that my husband is actually from Denmark --
138
452919
4617
अब मुझे ये बताना चाहिए कि मेरे पति डेनमार्क के हैं --
07:37
just in case I don't have enough culture shocks in my life,
139
457560
2829
मेरे जीवन में समुचित सांस्कृतिक आघातों की कमी न लगे
07:40
I decided to marry a Danish guy.
140
460413
2016
मैंने एक डेनिश व्यक्ति से विवाह करने का निर्णय लिया
07:42
In fact, I think my kids will be the first Vikings
141
462453
2976
वास्तव में मैं सोचती हूँ मेरे बच्चे पहले वाइकिंग्स होंगे
07:45
who will have a hard time growing a beard when they become older.
142
465453
3508
उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जब उनकी दाढ़ी सफ़ेद होने लगेगी|
07:48
(Laughter)
143
468985
1308
(हंसी)
07:50
Yeah, we'll have to work on that.
144
470317
1596
जी हाँ, हमें उस पर काम करना पड़ेगा|
07:51
But I really hope that they will find that their multiplicity
145
471937
6362
लेकिन मुझे आशा है कि वो अपनी विविधता को ढूँढ निकालेंगे
07:58
is going to open and create a lot of doors for them in their lives,
146
478323
3406
जो उनके जीवन में बहुत से अवसरों के दरवाजे खोल देगी,
08:01
and that they can use this as a way to find commonality
147
481753
3966
और वो इसका उपयोग अपनी सामान्यताएँ प्राप्त करने में करेंगे
08:05
in a world that's increasingly global today.
148
485743
4613
एक ऐसी दुनिया में जो आज क्रमशः वैश्विक होती जा रही है
08:10
I hope that instead of feeling anxious and worried
149
490380
4111
मैं आशा करती हूँ कि उदिग्न और चिन्तित महसूस करने स्थान पर
08:14
that they don't fit in that one box
150
494515
2080
कि वो सभी को एक साथ कैसे करें
08:16
or that their identity will become irrelevant someday,
151
496619
3726
नहीं तो उनकी पहचान एक दिन अनुपयोगी हो जायेगी,
08:20
that they can feel free to experiment
152
500369
2765
वो प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं
08:23
and to take control of their personal narrative and identity.
153
503158
5425
और अपनी व्यक्तिगत विस्तृत पहचान को नियंत्रित करने में|
08:29
I also hope that they will use their unique combination
154
509371
3121
मैं ये भी आशा करती हूँ कि वो अपने इस विशेष संयोग का उपयोग करेंगे
08:32
of values and languages and cultures and skills
155
512516
5309
मूल्यों, भाषाओं, संस्कृतियों और क्षमताओं का
08:37
to help create a world
156
517849
1650
एक ऐसे विश्व का सृजन करने में
08:39
where identities are no longer used to alienate what looks different,
157
519523
5777
जहाँ पर पहचानें को भिन्नता से जोड़कर नहीं देखा जाता हो,
08:45
but rather, to bring together people.
158
525324
3708
बल्कि, जो लोगों को परस्पर जोड़ती हो|
08:49
And most importantly, I really hope that they find tremendous joy
159
529750
3640
और सबसे महत्वपूर्ण ये है कि वो इसमें अत्यंत आनंद प्राप्त करेंगे
08:53
in going through these uncharted territories,
160
533414
4154
इन अजनबी स्थानों से गुजरते हुए,
08:57
because I know I have.
161
537592
1757
क्योंकि मुझे पता है जो मेरे पास है,
09:01
Now, as for my grandmother,
162
541569
2632
अब जैसे मेरी दादी को ही लीजिये ,
09:04
her last wish was also her last lesson to me.
163
544225
4298
उनकी आखरी इच्छा भी मेरे लिए उनकी आखरी सीख थी|
09:09
It turns out that it was never about going back to Korea
164
549088
4597
इससे ये स्पष्ट हुआ कि उसका आश्रय कोरिया वापस जाने के बारे में बिलकुल नहीं था
09:13
and being buried there.
165
553709
1649
और वहां दफनाये जाने का|
09:15
It was about resting next to her son,
166
555382
3669
ये अपने पुत्र के निकट विश्राम करने का था|
09:19
who had died long before she moved to Argentina.
167
559075
3701
जिसकी मृत्यु काफी पहले उनके अर्जेंटीना आने के पहले हो गयी थी|
09:23
What mattered to her was not the ocean
168
563714
3875
उनके लिए महासागर मायने नहीं रखता था
09:27
that divided her past and new world;
169
567613
3384
जो उनके अतीत और नए संसार को विभाजित करता था;
09:32
it was about finding common ground.
170
572098
5429
ये एक सामान्य आधार प्राप्त करने के बारे में था|
09:37
Thank you.
171
577897
1159
धन्यवाद|
09:39
(Applause)
172
579080
2560
(तालियां)
इस वेबसाइट के बारे में

यह साइट आपको YouTube वीडियो से परिचित कराएगी जो अंग्रेजी सीखने के लिए उपयोगी हैं। आप दुनिया भर के शीर्षस्थ शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले अंग्रेजी पाठ देखेंगे। वहां से वीडियो चलाने के लिए प्रत्येक वीडियो पृष्ठ पर प्रदर्शित अंग्रेजी उपशीर्षक पर डबल-क्लिक करें। उपशीर्षक वीडियो प्लेबैक के साथ सिंक में स्क्रॉल करते हैं। यदि आपकी कोई टिप्पणी या अनुरोध है, तो कृपया इस संपर्क फ़ॉर्म का उपयोग करके हमसे संपर्क करें।

https://forms.gle/WvT1wiN1qDtmnspy7