Get comfortable with being uncomfortable | Luvvie Ajayi Jones | TED

4,789,579 views ・ 2018-01-02

TED


वीडियो चलाने के लिए कृपया नीचे दिए गए अंग्रेजी उपशीर्षक पर डबल-क्लिक करें।

Translator: Monika Saraf Reviewer: Abhinav Garule
00:12
I'm a professional troublemaker.
0
12644
1776
मैं पेशेवर उपद्रवी हूँ।
00:14
(Laughter)
1
14444
1365
(हंसी)
00:16
As my job is to critique the world,
2
16349
4880
एक लेखिका, स्पीकर, और शक्की नाइजेरिया वासी होने के नाते
00:22
the shoddy systems and the people who refuse to do better,
3
22058
3187
00:25
as a writer, as a speaker, as a shady Nigerian --
4
25991
3175
उन तुच्छ प्रणालियों व लोगों की आलोचना जो बेहतर काम करना नहीं चाहते...
00:29
(Laughter)
5
29190
1025
(हंसी)
00:30
I feel like my purpose is to be this cat.
6
30239
3981
मुझे लगता है मेरा उद्देश्य यह बिल्ली बनना है।
00:34
(Laughter)
7
34244
2151
(हंसी)
00:36
I am the person who is looking at other people,
8
36419
2656
मैं वह इन्सान हूँ जो दूसरों को देख रही हूँ,
00:39
like, "I need you to fix it."
9
39099
1564
जैसे कि, "मैं चाहती हूँ, तुम इसे ठीक करो।"
00:41
That is me.
10
41331
1155
ऐसी हूँ मैं।
00:42
I want us to leave this world better than we found it.
11
42510
4181
मैं चाहती हूँ हम इस दुनिया से जाएँ तो इसे पहले से बेहतर बनाकर।
00:47
And how I choose to effect change
12
47234
2766
और मैं यह परिवर्तन लाने के लिए
00:50
is by speaking up,
13
50024
1413
स्पष्टता से बोलना चाहती हूँ,
00:51
by being the first and by being the domino.
14
51461
2384
सबसे पहले बोलकर और डॉमिनो बनकर।
00:55
For a line of dominoes to fall,
15
55245
2054
डॉमिनो की एक कतार को गिरने के लिए,
00:57
one has to fall first,
16
57323
2241
पहले का गिरना ज़रूरी होता है,
00:59
which then leaves the other choiceless to do the same.
17
59588
2865
जिससे अगले डॉमिनो के पास गिरने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता।
01:03
And that domino that falls,
18
63237
1602
और वह डॉमिनो जो गिरता है,
01:04
we're hoping that, OK,
19
64863
2258
हम आशा कर रहे हैं
01:07
the next person that sees this is inspired to be a domino.
20
67145
3452
कि अगला व्यक्ति जो इसे देखेगा उसे डॉमिनो बनने की प्रेरणा मिलेगी।
01:12
Being the domino, for me, looks like speaking up
21
72115
3188
मेरे लिए डॉमिनो बनने का अर्थ है, स्पष्टता से बात करना
01:15
and doing the things that are really difficult,
22
75327
2237
और वे सब काम करना जो सच में मुश्किल हैं,
01:17
especially when they are needed,
23
77588
2095
खासकर जब उनकी ज़रूरत है,
01:19
with the hope that others will follow suit.
24
79707
2362
इस उम्मीद के साथ कि बाकी लोग शामिल होंगे।
01:23
And here's the thing: I'm the person who says
25
83041
2559
और बात यह है: मैं वह हूँ जो शब्दों में व्यक्त करती हूँ
01:25
what you might be thinking but dared not to say.
26
85624
3457
उसे, जो शायद आप सोच रहे हों पर कहने की हिम्मत ना हो।
01:29
A lot of times people think that we're fearless,
27
89105
2767
अक्सर लोग सोचते हैं कि हम निडर हैं,
01:31
the people who do this, we're fearless.
28
91896
1978
जो लोग ऐसा करते हैं, वे निडर हैं।
01:33
We're not fearless.
29
93898
1158
हम निडर नहीं हैं।
01:35
We're not unafraid of the consequences
30
95080
2474
ऐसा नहीं कि हम सत्ता को सच बताने के
01:37
or the sacrifices that we have to make
31
97578
2210
परिणामों से या उन बलिदानों से डरते नहीं।
01:39
by speaking truth to power.
32
99812
1996
01:41
What happens is, we feel like we have to,
33
101832
2199
बात यह है कि हमें लगता है हमें ऐसा करना ही होगा,
01:44
because there are too few people in the world
34
104055
2603
क्योंकि संसार में बहुत कम लोग हैं
01:46
willing to be the domino,
35
106682
1627
जो डॉमिनो बनने को तैयार हैं,
01:48
too few people willing to take that fall.
36
108333
2358
बहुत कम लोग वह पहला डॉमिनो बनकर गिरने को तैयार हैं।
01:50
We're not doing it without fear.
37
110715
1722
ऐसा नहीं कि हमें ऐसा करने से डर नहीं लगता।
01:52
Now, let's talk about fear.
38
112461
1372
आइए, अब डर की बात करते हैं।
01:54
I knew exactly what I wanted to be when I grew up.
39
114406
2335
बचपन से ही जानती थी कि बड़े होकर मुझे क्या बनना है।
01:56
I was like, "I'm going to be a doctor!"
40
116765
1938
मैं कहती, "मैं डॉक्टर बनूँगी!"
01:58
Doctor Luvvie was the dream.
41
118727
1562
सपना था डॉक्टर लव्वी बनने का।
02:00
I was Doc McStuffins before it was a thing.
42
120876
2253
मैं डॉक् मेक्स्टफ़िन्स थी क्योंकि वह एक चलन था।
02:03
(Laughter)
43
123153
1199
(हंसी)
02:04
And I remember when I went to college,
44
124376
2207
और मुझे याद है जब कॉलेज गई,
02:06
my freshman year, I had to take Chemistry 101
45
126607
3706
मेरा पहला साल, मुझे प्रिमेड में
02:10
for my premed major.
46
130337
1389
अपना मुख्य विषय रसायनशास्र १०१ लेना था।
02:13
I got the first and last D of my academic career.
47
133115
3068
मैं अपने शैक्षणिक कैरियर में पहली और अंतिम बार फेल हुई।
02:16
(Laughter)
48
136207
1674
(हंसी)
02:17
So I went to my advisor, and I was like,
49
137905
2572
तो मैं अपने सलाहकर्ता के पास गई, और कहा,
02:20
"OK, let's drop the premed,
50
140501
2254
"अच्छा, हम प्रिमेड छोड़ देते हैं,
02:22
because this doctor thing is not going to work,
51
142779
2223
क्योंकि मुझसे यह डॉक्टर वाला काम नहीं होगा,
क्योंकि मुझे तो अस्पताल पसंद भी नहीं।
02:25
because I don't even like hospitals.
52
145026
1744
02:26
So ..."
53
146794
1151
तो..."
02:27
(Laughter)
54
147969
1031
(हंसी)
02:29
"Let's just consider that done for."
55
149024
2128
"हम इसे समाप्त समझते हैं।"
02:31
And that same semester, I started blogging.
56
151728
2420
और उसी सेमेस्टर मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया।
02:34
That was 2003.
57
154172
1429
वह २००३ की बात है।
02:35
So as that one dream was ending, another was beginning.
58
155625
2859
तो जहाँ एक सपना टूट रहा था, दूसरे की शुरूआत हो रही थी।
02:38
And then what was a cute hobby became my full-time job
59
158508
3569
और फिर यह प्यारी सी हॉबी मेरा काम बन गई
02:42
when I lost my marketing job in 2010.
60
162101
2895
जब २०१० में मेरी मार्केटिंग वाली नौकरी चली गई।
02:45
But it still took me two more years to say, "I'm a writer."
61
165020
3374
पर फिर भी, "मैं लेखक हूँ" कहने में मुझे दो साल ज़्यादा लग गए।
02:48
Nine years after I had started writing, before I said, "I'm a writer,"
62
168418
5218
जब मैंने लिखना शुरू किया, उसके नौ साल बाद कहा, "मैं लेखक हूँ,"
02:53
because I was afraid of what happens
63
173660
2799
क्योंकि मुझे डर था
02:56
without 401ks,
64
176483
2016
बिना सेवानिवृत्ति योजना के क्या होगा,
02:58
without, "How am I going to keep up my shoe habit?
65
178523
2508
बिना अपने जूतों के कैसे जिऊँगी?
03:01
That's important to me."
66
181055
1166
मेरे लिए वह ज़रूरी है।"
03:02
(Laughter)
67
182245
1119
(हंसी)
03:03
So it took me that long to own this thing
68
183388
2995
तो मुझे इतना समय लगा यह मानने में
03:06
that was what my purpose was.
69
186407
1634
कि मेरा उद्देश्य यही था।
03:08
And then I realized,
70
188065
1435
और फिर मुझे एहसास हुआ,
03:09
fear has a very concrete power
71
189524
2310
हमें उन उद्देश्यों को कहने और पूरा कर पाने से रोकने में
03:11
of keeping us from doing and saying the things that are our purpose.
72
191858
4192
डर की बहुत अधिक शक्ति होती है।
03:16
And I was like, "You know what?
73
196822
1674
और मैंने कहा, "पता है क्या?
03:18
I'm not going to let fear rule my life.
74
198520
2602
डर को अपने जीवन पर राज नहीं करने दूँगी।
03:21
I'm not going to let fear dictate what I do."
75
201146
3422
डर के आदेश पर मैं काम नहीं करूँगी।"
03:24
And then all of these awesome things started happening,
76
204592
2984
और फिर ये सब ज़बरदस्त बातें होने लगीं,
03:27
and dominoes started to fall.
77
207600
1579
और डॉमिनो गिरने लगे।
03:29
So when I realized that, I was like, "OK, 2015,
78
209850
2679
तो जब मुझे एहसास हुआ मैंने कहा, "ठीक है, २०१५ में,
03:32
I turned 30,
79
212553
1265
मैं ३० की हो गई,
03:33
it's going to be my year of 'Do it anyway.'
80
213842
2188
यह है मेरा साल जब मुझे 'करना ही होगा।'
03:36
Anything that scares me, I'm going to actively pursue it."
81
216054
3025
मुझे जिससे से भी डर लगता है उसी को सक्रियता से करूँगी।"
03:39
So, I'm a Capricorn.
82
219667
2190
तो, मेरी मकर राशी है।
03:41
I like my feel solidly on the ground.
83
221881
2122
मुझे वास्तविकता में जीना अच्छा लगता है।
03:45
I decided to take my first-ever solo vacation,
84
225171
2851
मैंने अपने जीवन की पहली छुट्टी अकेले बिताने का निर्णय लिया,
03:48
and it was out of the country to the Dominican Republic.
85
228046
2781
और वह भी विदेश में, डामिनिकन गणराज्य में।
03:51
So on my birthday, what did I do?
86
231827
2595
तो अपने जन्मदिन पर मैंने क्या किया?
03:54
I went ziplining through the forests of Punta Cana.
87
234446
2465
पुंटा काना के जंगलों में ज़िपलाइनिंग करने गई।
03:57
And for some odd reason, I had on business casual.
88
237681
2412
और पता नहीं क्यों, पर मैंने काम पर पहनने वाले कपड़े पहने थे।
04:00
Don't ask why.
89
240117
1182
अब यह मत पूछना क्यों।
04:01
(Laughter)
90
241323
2202
(हंसी)
04:03
And I had an incredible time.
91
243549
1854
और मैने बहुत अच्छा समय बिताया।
04:05
Also, I don't like being submerged in water.
92
245427
2136
और मुझे पानी के अंदर डूबे रहना पसंद नहीं।
04:07
I like to be, again, on solid ground.
93
247587
2354
बल्कि ठोस ज़मीन पर रहना पसंद है।
04:09
So I went to Mexico and swam with dolphins underwater.
94
249965
4546
तो मैं मेक्सिको जाकर पानी के नीचे डॉल्फ़िनों के साथ तैरी।
04:15
And then the cool thing that I did also that year
95
255240
2392
और फिर उस साल वह मस्त चीज़ मैंने की
04:17
that was my mountain
96
257656
2089
जो सबसे कठिन थी
04:19
was I wrote my book,
97
259769
1890
मैंने अपनी किताब लिख डाली,
04:21
"I'm Judging You: The Do-Better Manual,"
98
261683
2052
"आई एम जजिंग यू: द डू-बेटर मैनूअल,"
04:23
And I had to own --
99
263759
1153
और मुझे मानना पड़ा...
04:24
(Applause)
100
264936
1014
(तालियाँ)
04:25
that whole writing thing now, right?
101
265974
1797
वह सारी लिखने वाले बात , हैं ना?
04:27
Yes.
102
267795
1243
हाँ।
04:29
But the very anti-me thing that I did that year
103
269062
3028
पर उस साल जो काम मैंने अपने विरूद्ध किया
04:32
that scared the crap out of me --
104
272114
1792
जिससे मैं सच में डर गई...
04:34
I went skydiving.
105
274906
1504
मैं आसमान से कूदी।
04:37
We're about to fall out of the plane.
106
277539
1808
हम जहाज़ से गिरने वाले हैं।
04:39
I was like, "I've done some stupid things in life. This is one of them."
107
279371
3460
मैं बोली, "मैंने जीवन में कुछ बेवकूफ़ काम किए। यह उनमें से एक है।"
04:42
(Laughter)
108
282855
1003
(हंसी)
04:43
And then we come falling down to Earth,
109
283882
1924
और फिर हम पृथ्वी की ओर गिर रहे थे
04:45
and I literally lose my breath as I see Earth, and I was like,
110
285830
3243
और मेरी सांस ही रुक गई जब मैंने पृथ्वी को देखा, और मैंने कहा,
04:49
"I just fell out of a perfectly good plane on purpose."
111
289097
2650
"मैं तो जानबूझकर एक बिल्कुल ठीक जहाज़ से गिर पड़ी।"
04:51
(Laughter)
112
291771
1024
(हंसी)
04:52
"What is wrong with me?!"
113
292819
1442
"मेरी समस्या क्या है?"
04:54
But then I looked down at the beauty,
114
294285
1916
पर फिर मैंने नीचे की सुंदरता की ओर देखा,
04:56
and I was like, "This is the best thing I could have done.
115
296225
2750
और मैं कह उठी, "मैं इससे बेहतर कुछ नहीं कर सकती थी।
04:58
This was an amazing decision."
116
298999
2233
यह एक बहुत अच्छा निर्णय था।"
05:01
And I think about the times when I have to speak truth.
117
301256
2849
और मैं उस समय के बारे में सोचती हूँ जब मुझे सच बोलना होता है,
05:04
It feels like I am falling out of that plane.
118
304129
3311
मुझे लगता है जैसे मैं जहाज़ से गिर रही हूँ।
05:07
It feels like that moment when I'm at the edge of the plane,
119
307464
2855
वह उस पल जैसा लगता है जब मैं जहाज़ के छोर पर खड़ी थी,
05:10
and I'm like, "You shouldn't do this,"
120
310343
1863
और खुद से कहा, "तुम्हें यह नहीं करने चाहिए।"
05:12
but then I do it anyway, because I realize I have to.
121
312230
2638
पर फिर भी मैं करती हूँ, क्योंकि मुझे एहसास होता है कि करना है।
05:15
Sitting at the edge of that plane
122
315674
1686
उस जहाज़ के छोर पर बैठे हुए
05:17
and kind of staying on that plane is comfort to me.
123
317384
2794
और उस जहाज़ पर रुके रहने से मुझे सुकून सा मिल रहा था।
05:20
And I feel like every day that I'm speaking truth
124
320202
2309
और मुझे लगता है कि हर दिन जब मैं उन संस्थाओं और अपने से बड़े लोगों
05:22
against institutions and people who are bigger than me
125
322535
2799
और न्याय की उन शक्तियों के
05:25
and just forces that are more powerful than me,
126
325358
2329
खिलाफ़ सच बोलती हूँ जो मुझसे अधिक शक्तिशाली हैं,
05:27
I feel like I'm falling out of that plane.
127
327711
2059
मुझे लगता है कि मैं जहाज़ से गिर रही हूँ।
05:29
But I realize comfort is overrated.
128
329794
2106
पर मुझे एहसास है सुविधा का मूल्य ज़रूरत से ज़्यादा लगाया गया है।
05:31
Because being quiet is comfortable.
129
331924
2710
क्योंकि ख़ामोश रहना सुविधाजनक है।
05:34
Keeping things the way they've been is comfortable.
130
334658
3321
स्थिति को वैसे ही बनाए रखना आरामदायक है।
05:38
And all comfort has done is maintain the status quo.
131
338003
2696
और सुविधा ने तो बस यथास्थिति ही बनाए रखा है।
05:40
So we've got to get comfortable with being uncomfortable
132
340723
2682
तो हमें ज़रूरत पड़ने पर इन कठिन सत्यों को बोलकर
05:43
by speaking these hard truths when they're necessary.
133
343429
2733
असुविधा से सुविधा महसूस करनी होगी।
05:46
And I --
134
346835
1301
और मैं...
05:48
(Applause)
135
348160
3171
(तालियाँ)
05:51
And for me, though, I realize that I have to speak these truths,
136
351355
3727
और मेरे लिए, हालांकि, मुझे एहसास है कि मुझे ये सत्य बोलने होंगे,
05:55
because honesty is so important to me.
137
355106
1949
क्योंकि ईमानदारी का मेरे लिए बहुत महत्व है।
05:57
My integrity is something I hold dear.
138
357079
2243
मैं अपनी सत्यनिष्ठा को जान से ज़्यादा चाहती हूँ।
05:59
Justice -- I don't think justice should be an option.
139
359346
2541
न्याय... मुझे नहीं लगता कि न्याय एक विकल्प होना चाहिए।
06:01
We should always have justice.
140
361911
1480
हमें हमेशा न्याय मिलना चाहिए।
06:03
Also, I believe in shea butter as a core value, and --
141
363415
3338
और, मैं शे मक्खन को मूल मंत्र समझती हूँ, और...
06:06
(Laughter)
142
366777
1298
(हंसी)
06:08
and I think the world would be better if we were more moisturized.
143
368099
3590
और मेरा विचार है कि संसार बेहतर होता अगर हम सभी नमी से युक्त हों।
06:12
But besides that, with these as my core values,
144
372483
2812
पर उसके अलावा, इन मूल मंत्रों के साथ,
06:15
I have to speak the truth.
145
375319
1275
मुझे सच बोलना होगा।
06:16
I have no other choice in the matter.
146
376618
1855
मेरे लिए इसमें कोई विकल्प नहीं है।
06:18
But people like me, the professional troublemakers,
147
378497
2393
पर मुझ जैसे लोगों के लिए, पेशेवर उपद्रवियों को ही
06:20
should not be the only ones who are committed to being these dominoes
148
380914
3299
डॉमिनो बनना पड़े, यह ज़रूरी तो नहीं।
06:24
who are always falling out of planes
149
384237
1737
जो हमेशा जहाज़ों से बाहर गिरें
06:25
or being the first one to take this hit.
150
385998
1935
या सबसे पहली गोली खाने को तैयार हों।
06:27
People are so afraid of these acute consequences,
151
387957
2329
लोग इन गंभीर परिणामों से इतने डरते हैं,
06:30
not realizing that there are many times when we walk in rooms
152
390310
3052
कि उन्हें यह भी एहसास नहीं होता कि अक्सर जब हम कहीं जाते हैं
06:33
and we are some of the most powerful people in those rooms --
153
393386
2989
वहाँ हम ही तो कुछ अत्यंत शक्तिशाली लोगों में से होते हैं...
06:36
we might be the second-most powerful, third-most powerful.
154
396399
2763
हम शायद दूसरे दर्जे पर हों, या तीसरे दर्जे पर हों।
06:39
And I firmly believe that our job in those times
155
399186
2857
और मुझे पूर्ण विश्वास है कि उन स्थितियों में हमारा काम होता है
06:42
is to disrupt what is happening.
156
402067
2049
जो चल रहा है उसमें विघ्न डालें।
06:44
And then if we're not the most powerful,
157
404140
2099
और फिर अगर हम शक्तिशाली ना भी हों,
06:46
if two more of us band together,
158
406263
2226
अगर हम जैसे दो मिल जाएँ,
06:48
it makes us powerful.
159
408513
1457
तो शक्तिशाली बन जाएँगे।
06:49
It's like cosigning the woman in the meeting,
160
409994
2463
यह तो वैसा है कि मीटिंग में उस महिला का साथ देना
06:52
you know, the woman who can't seem to get her word out,
161
412481
2895
जानते हैं ना, वह महिला जो अपनी बात कह नहीं पा रही,
06:55
or just making sure that other person who can't make a point
162
415400
3404
या यह सुनिश्चित करना कि दूसरे की बात
06:58
is being heard.
163
418828
1309
सुनी जाए, चाहे अपनी व्यथा कह नहीं पा रही।
07:00
Our job is to make sure they have room for that.
164
420161
3254
हमारा काम है यह सुनिश्चित करना कि वे ऐसा कर पाएँ।
07:03
Everyone's well-being is community business.
165
423439
2108
सभी का कल्याण करना, यही तो समुदाय का काम है।
07:05
If we made that a point, we'd understand that,
166
425571
2223
अगर हम यह बात स्पष्ट कर दें, हम उसे समझेंगे,
07:07
for the times when we need help,
167
427818
1662
कि कब हमें मदद की ज़रूरत होगी,
07:09
we wouldn't have to look around so hard
168
429504
1951
हमें अपने आस-पास देखने में इतनी कठिनाई नहीं होगी
07:11
if we made sure we were somebody else's help.
169
431479
2336
अगर हम सुनिश्चित कर सकें कि हम किसी की मदद करेंगे।
07:14
And there are times when I feel like
170
434313
1770
और ऐसे भी मौके होते हैं जब मुझे लगता है
07:16
I have taken very public tumbles and falls,
171
436107
4020
मैंने सबके सामने काफी कुछ सहन किया है,
07:20
like the time when I was asked to speak at a conference,
172
440151
2681
जैसे जब मुझे एक सम्मेलन में बोलने के लिए कहा गया,
07:22
and they wanted me to pay my way there.
173
442856
2993
और वे चाहते थे मैं वहाँ जाने के लिए पैसे दूँ।
07:26
And then I did some research
174
446341
1363
और फिर मैंने कुछ शोध किया
07:27
and found out the white men who spoke there got compensated
175
447728
3103
और पता चला कि गोरे पुरुष वक्ताओं को मुआवज़ा मिला
07:30
and got their travel paid for.
176
450855
1897
और उनकी यात्रा का भुगतान भी दिया गया।
07:32
The white women who spoke there got their travel paid for.
177
452776
3024
गोरी महिला वक्ताओं की यात्रा का भुगतान दिया गया।
07:35
The black women who spoke there were expected to actually pay to speak there.
178
455824
4282
साँवली महिला वक्ताओं से वहाँ बोलने के लिए पैसे लिए जा रहे थे।
07:40
And I was like, "What do I do?"
179
460130
1698
और मैंने सोचा, "मैं क्या करूँ?"
07:42
And I knew that if I spoke up about this publicly,
180
462417
2741
और मैं जानती थी कि अगर इस बारे में सबके सामने कुछ कहा,
07:45
I could face financial loss.
181
465182
1495
मुझे वित्तीय हानि हो सकती है।
07:47
But then I also understood that my silence serves no one.
182
467159
3016
पर फिर मैं यह भी समझ गई कि मेरे चुप रहने से किसी का फायदा नहीं।
07:50
So I fearfully spoke up about it publicly,
183
470658
3104
तो मैंने डर-डर कर सबके सामने वह कह दिया,
07:53
and other women started coming out to talk about,
184
473786
2619
और अन्य महिलाओं ने भी आगे आना शुरू किया,
07:56
"I, too, have faced this type of pay inequality."
185
476429
2552
"मैंने भी इस तरह की वेतन की असमानता का सामना किया है।"
07:59
And it started a conversation about discriminatory pay practices
186
479005
3105
और शुरूआत हो गई भेदभावपूर्ण वेतन भुगतान की
08:02
that this conference was participating in.
187
482134
2515
जिसकी इस सम्मेलन में चर्चा हो रही थी।
08:04
I felt like I was the domino
188
484673
2392
मुझे लगा कि जैसे मैं डॉमिनो थी
08:07
the time I read a disturbing memoir by a public figure
189
487089
2723
जिस समय मैंने एक मशहूर हस्ती का विक्षुब्ध संस्मरण पढ़ा
08:09
and wrote a piece about it.
190
489836
1367
और उसके बारे में लेख लिख डाला।
08:11
I knew this person was more powerful than me and could impact my career,
191
491651
3497
मैं जानती थी वह मुझसे अधिक रसूखदार था और मेरा कैरियर प्रभावित कर सकता था,
08:15
but I was like, "I've got to do this.
192
495172
1818
पर मैंन सोचा, "मुझे यह करना होगा,
08:17
I've got to sit at the edge of this plane," maybe for two hours.
193
497014
3401
मुझे इस जहाज़ के छोर पर बैठना होगा, शायद दो घंटे भी।"
08:20
And I did. And I pressed "Publish," and I ran away.
194
500439
2439
और मैंने किया। और "पब्लिश" दबा दिया, और मैं भाग गई।
08:22
(Laughter)
195
502902
1037
(हंसी)
08:23
And I came back to a viral post
196
503963
1912
और वापिस आई तो पोस्ट वायरल हो चुकी थी
08:25
and people being like, "Oh my God, I'm so glad somebody finally said this."
197
505899
3602
और लोग कह रहे थे, "हे भगवान, मुझे खुशी है किसी ने तो कर दिखाया।"
08:29
And it started a conversation
198
509525
1512
और उससे वार्तलाप शुरू हो गया
08:31
about mental health and self-care,
199
511061
2792
मानसिक स्वास्थ्य और स्व-देखभाल के बारे में,
08:33
and I was like, "OK. Alright.
200
513877
1851
और मैंने कहा, "ठीक है। अच्छा है।
08:35
This thing that I'm doing, I guess, alright, it's doing something."
201
515752
3384
मैं जो यह कर रही हूँ मुझे लगता है इससे कुछ तो हो रहा है।"
08:39
And then so many people have been the domino
202
519160
3420
और फिर कितने ही लोग डॉमिनो बने हैं
08:43
when they talk about how they've been assaulted by powerful men.
203
523422
4338
जब वे बताते हैं कैसे उन्हें रसूखदार लोगों द्वारा उत्पीड़ित किया गया।
08:47
And it's made millions of women join in and say, "Me Too."
204
527784
4422
और फलस्वरूप लाखों महिलाएँ "मैं भी"कहने में शामिल हुईं।
08:52
So, a shout-out to Tarana Burke for igniting that movement.
205
532230
2856
तो, यह आंदोलन चालू करने के लिए टाराना बर्क को धन्यवाद।
08:55
(Applause)
206
535110
6625
(तालियाँ)
09:01
People and systems count on our silence to keep us exactly where we are.
207
541759
4742
लोग और प्रणालियाँ हमारी ख़ामोशी के बल पर ही हमें यथास्थिति में रख पाते हैं।
09:08
Now, being the domino sometimes comes down to being exactly who you are.
208
548006
5591
अब, कभी-कभार डॉमिनो बनने का अर्थ होता है सच में अपनी असलियत दिखा पाना।
09:14
So, I've been a shady somebody since I was three.
209
554241
2934
तो, तीन साल की उम्र से मैं थोड़ी शक्की थी।
09:17
(Laughter)
210
557199
1079
(हंसी)
09:18
This is me on my third birthday.
211
558302
1676
यह मेरे तीसरे जन्मदिन की तस्वीर है।
09:20
But I've been this girl all my life,
212
560923
2344
पर मैं उम्र भर ऐसी ही लड़की रही हूँ,
09:23
and I feel like even that's been the domino,
213
563291
2069
और मुझे लगता है वह भी एक डॉमिनो था,
09:25
because in a world that wants us to walk around
214
565384
2300
क्योंकि यह संसार चाहता है कि हम अपने प्रतिनिधी बनकर रहें
09:27
as representatives of ourselves,
215
567708
1840
इसलिए अपनी असली झलक दिखाना
09:29
being yourself can be a revolutionary act.
216
569572
2260
तो एक क्रांतिकारी कार्य हो सकता है।
09:32
And in a world that wants us to whisper,
217
572428
2353
और जो संसार चाहता है हम काना-फूसी करें,
09:34
I choose to yell.
218
574805
1554
मैंने चिल्लाने का निर्णय लिया।
09:37
(Applause)
219
577001
4986
(तालियाँ)
09:42
When it's time to say these hard things,
220
582011
2401
जब समय आता है इन कठिन बातों को कहने का,
09:44
I ask myself three things.
221
584436
1638
मैं खुद से तीन सवाल पूछती हूँ।
09:46
One: Did you mean it?
222
586098
1839
पहला: क्या तुम सच में ऐसा चाहती थीं?
09:48
Two: Can you defend it?
223
588509
2117
दूसरा: तुम इसका समर्थन कर सकती हो?
09:51
Three: Did you say it with love?
224
591221
2123
तीसरा: क्या तुमने प्यार से ऐसा कहा?
09:53
If the answer is yes to all three,
225
593368
2232
अगर इन तीनों सवालों का जवाब हाँ में है,
09:55
I say it and let the chips fall.
226
595624
1857
मैं कह देती हूँ और परिणाम देखती हूँ।
09:59
That's important.
227
599545
1151
वह ज़रूरी है।
10:00
That checkpoint with myself
228
600720
1525
खुद के साथ वह पक्का करने से
10:02
always tells me, "Yes, you're supposed to do this."
229
602269
2706
हमेशा मुझे जवाब मिलता है, "हाँ, तुम्हें यह करना चाहिए।"
10:06
Telling the truth -- telling thoughtful truths --
230
606595
2385
सच बोलना... विचारवान सच बोलना...
10:09
should not be a revolutionary act.
231
609004
1784
कोई क्रांतिकारी कार्य नहीं होना चाहिए।
10:12
Speaking truths to power should not be sacrificial, but they are.
232
612267
3357
सत्ता के सामने सच बोलना बलिदान नहीं होना चाहिए, परंतु है।
10:16
But I think if more of us chose to do this for the greater good,
233
616370
3188
मुझे लगता है अगर हममें से अधिकतर ऐसा करते तो अधिकतर का भला हो सकता,
10:19
we'd be in better spaces than we are right now.
234
619582
2300
हम अभी से बेहतर स्थिति में होते।
10:23
Speaking of the greater good,
235
623259
1530
अधिक कल्याण की बात की तो
10:25
I think we commit ourselves to telling truths to build bridges
236
625438
3432
मुझे लगता है हमें खुद को प्रतिबद्ध करना होगा ताकि सामान्य आधार पर
10:28
to common ground,
237
628894
1477
सत्य बोलकर पुल बना सकें,
10:30
and bridges that aren't based on truth will collapse.
238
630395
3212
और सत्य की कसौटी पर जो पुल नहीं बने वे टूट जाएँगे।
10:33
So it is our job,
239
633631
1861
तो, यह हमारा काम है,
10:35
it is our obligation, it is our duty
240
635516
3328
हमारा दायित्व है, हमारा कर्त्तव्य है
10:38
to speak truth to power, to be the domino,
241
638868
2172
कि सत्ता तक सच पहुंचाएँ, डॉमिनो बनें,
10:41
not just when it's difficult --
242
641883
1619
केवल तब नहीं जब कठिन हो...
10:43
especially when it's difficult.
243
643526
1989
पर खासकर तब, जब कठिन हो।
10:45
Thank you.
244
645539
1194
धन्यवाद।
10:46
(Applause)
245
646757
6149
(तालियाँ)
इस वेबसाइट के बारे में

यह साइट आपको YouTube वीडियो से परिचित कराएगी जो अंग्रेजी सीखने के लिए उपयोगी हैं। आप दुनिया भर के शीर्षस्थ शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले अंग्रेजी पाठ देखेंगे। वहां से वीडियो चलाने के लिए प्रत्येक वीडियो पृष्ठ पर प्रदर्शित अंग्रेजी उपशीर्षक पर डबल-क्लिक करें। उपशीर्षक वीडियो प्लेबैक के साथ सिंक में स्क्रॉल करते हैं। यदि आपकी कोई टिप्पणी या अनुरोध है, तो कृपया इस संपर्क फ़ॉर्म का उपयोग करके हमसे संपर्क करें।

https://forms.gle/WvT1wiN1qDtmnspy7