How many ways can you arrange a deck of cards? - Yannay Khaikin

ताश के पत्तों को कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है? - यानेय खायकेन

1,662,580 views

2014-03-27 ・ TED-Ed


New videos

How many ways can you arrange a deck of cards? - Yannay Khaikin

ताश के पत्तों को कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है? - यानेय खायकेन

1,662,580 views ・ 2014-03-27

TED-Ed


वीडियो चलाने के लिए कृपया नीचे दिए गए अंग्रेजी उपशीर्षक पर डबल-क्लिक करें।

Translator: Ajit Sharma Reviewer: Gaurav Gupta
00:06
Pick a card, any card.
0
6954
2170
एक पत्ता उठाइये, कोई भी पत्ता।
00:09
Actually, just pick up all of them and take a look.
1
9124
2890
दरअसल, सभी उठाइये व ध्यान से देखिये।
00:12
This standard 52-card deck has been used for centuries.
2
12014
3834
इस मानक 52 पत्तों की गड्डी को सदियों से इस्तेमाल किया गया है।
00:15
Everyday, thousands just like it
3
15848
2250
रोज़, ऐसे हज़ारों को
00:18
are shuffled in casinos all over the world,
4
18098
3036
दुनिया भर के जुआ घरों में मिलाया जाता है,
00:21
the order rearranged each time.
5
21134
2585
हर बार एक नए क्रम में।
00:23
And yet, every time you pick up a well-shuffled deck
6
23719
2712
और जब भी आप एक अच्छे से मिलायी गड्डी को लेते हैं
00:26
like this one,
7
26431
1211
जैसे की यह,
00:27
you are almost certainly holding
8
27642
1789
पूर्ण सम्भावना है
00:29
an arrangement of cards
9
29431
1417
कि आप एक ऐसी पत्तों की व्यवस्था को पकड़ रहे हैं
00:30
that has never before existed in all of history.
10
30848
2881
जो पूरे इतिहास में कभी नहीं हुई होगी।
00:33
How can this be?
11
33729
2035
ये कैसे हो सकता है?
00:35
The answer lies in how many different arrangements
12
35764
2136
इसका जवाब इस बात में है की
00:37
of 52 cards, or any objects, are possible.
13
37900
4448
52 पत्तों या वस्तुओं की कितनी व्यवस्थाएं हो सकती हैं?
00:42
Now, 52 may not seem like such a high number,
14
42348
3272
अब, 52 शायद इतनी बड़ी संख्या न लगे
00:45
but let's start with an even smaller one.
15
45620
2415
पर आइये चालू करते हैं और भी छोटी संख्या से।
00:48
Say we have four people trying to sit
16
48035
1897
मान लीजिये 4 व्यक्ति
00:49
in four numbered chairs.
17
49932
2416
4 क्रमांकित कुर्सियों पर बैठना चाहते हैं।
00:52
How many ways can they be seated?
18
52348
2112
इन्हें कितने तरीकों में बिठाया जा सकता है?
00:54
To start off, any of the four people can sit
19
54460
2138
शुरुआत के लिए, चारों में से कोई भी
00:56
in the first chair.
20
56598
1322
पहली कुर्सी पर बैठ सकता है।
00:57
One this choice is made,
21
57920
1212
एक बार इस बात का चुनाव हो जाए,
00:59
only three people remain standing.
22
59132
2334
केवल 3 व्यक्ति बचते हैं।
01:01
After the second person sits down,
23
61466
1796
जब दूसरा व्यक्ति बैठता है,
01:03
only two people are left as candidates
24
63262
1957
तब सिर्फ 2 उम्मेदवार बच जाते हैं
01:05
for the third chair.
25
65219
1461
तीसरी कुर्सी के लिए।
01:06
And after the third person has sat down,
26
66680
2000
जब तीसरा व्यक्ति बैठ चुका होता है
01:08
the last person standing has no choice
27
68680
1751
आखिरी खड़े व्यक्ति के पास चौथी कुर्सी पर बैठने के अलावा
01:10
but to sit in the fourth chair.
28
70431
1916
कोई और विकल्प नहीं बचता।
01:12
If we manually write out all the possible arrangements,
29
72347
2751
यदि हम हाथ से सभी संभव व्यवस्थाएं लिखें
01:15
or permutations,
30
75098
1716
या फिर लिखें सभी क्रमपरिवर्तन,
01:16
it turns out that there are 24 ways
31
76814
2004
तो ऐसे 24 तरीके हो सकते हैं
01:18
that four people can be seated into four chairs,
32
78818
3362
जिसमें ये 4 व्यक्ति 4 कुर्सियों पर बैठ सकते हैं,
01:22
but when dealing with larger numbers,
33
82180
1811
पर जब बड़ी संख्याओं की बात करें,
01:23
this can take quite a while.
34
83991
1541
तो यह काफी समय ले सकता है।
01:25
So let's see if there's a quicker way.
35
85532
2316
चलिए देखते हैं कि क्या इससे तेज़ कोई तरीक है।
01:27
Going from the beginning again,
36
87848
1438
दुबारा से शुरुआत करने पर,
01:29
you can see that each of the four initial choices
37
89286
2084
आप देख सकते हैं कि पहली कुर्सी के
01:31
for the first chair
38
91370
1312
सभी 4 प्रारंभिक विकल्प
01:32
leads to three more possible choices for the second chair,
39
92682
3317
देते हैं दूसरी कुर्सी के लिए 3 और संभावित विकल्प,
01:35
and each of those choices
40
95999
1462
और ये सभी विकल्प देते हैं
01:37
leads to two more for the third chair.
41
97461
2386
तीसरी कुर्सी के लिए 2 और विकल्प।
01:39
So instead of counting each final scenario individually,
42
99847
3334
तो बजाय की हर परिदृश्य को अलग अलग गिना जाये
01:43
we can multiply the number of choices for each chair:
43
103181
3081
हम हर कुर्सी के लिए उपलब्ध को गुणा कर सकते हैं:
01:46
four times three times two times one
44
106262
2834
4 गुणा 3 गुणा 2 गुणा 1
01:49
to achieve the same result of 24.
45
109096
2752
जो हमें देगा वही 24 का परिणाम देगा।
01:51
An interesting pattern emerges.
46
111848
1833
एक दिलचस्प स्वरूप उभरता है।
01:53
We start with the number of objects we're arranging,
47
113681
3048
हम शुरुआत करते हैं उन वस्तुओं की संख्या से जिन्हें व्यवस्थित करना है,
01:56
four in this case,
48
116729
1369
इस स्थिति में 4,
01:58
and multiply it by consecutively smaller integers
49
118098
2749
और गुणा करते चले जाते हैं इन्हें छोटे पूर्णांकों से
02:00
until we reach one.
50
120847
2055
जब तक हम 1 तक नहीं पहुँच जाते।
02:02
This is an exciting discovery.
51
122902
1612
यह एक रोमांचक खोज है।
02:04
So exciting that mathematicians have chosen
52
124514
1935
इतनी रोमांचक कि गणितज्ञों ने इस प्रकार की गणना
02:06
to symbolize this kind of calculation,
53
126449
2126
जिसे भाज्य सम्बन्धी कहते हैं,
02:08
known as a factorial,
54
128575
1770
का प्रतीक
02:10
with an exclamation mark.
55
130345
1693
विस्मयादिबोधक चिह्न दे दिया है।
02:12
As a general rule, the factorial of any positive integer
56
132038
3476
यथाविधि, किसी भी सकारात्मक पूर्णांक के
02:15
is calculated as the product
57
135514
1902
भाज्य सम्बन्ध की गणना
02:17
of that same integer
58
137416
1460
उस पूर्णांक व उससे छोटे सभी पूर्णांकों के
02:18
and all smaller integers down to one.
59
138876
2960
गुणनफल से की जाती है।
02:21
In our simple example,
60
141836
1427
जैसे हमारे सरल उदहारण में,
02:23
the number of ways four people
61
143263
1333
उन सब व्यवस्थाओं को
02:24
can be arranged into chairs
62
144596
1585
जिनमें 4 व्यक्तियों को बिठाया जा सकता है
02:26
is written as four factorial,
63
146181
1871
को लिखा जाता 4 भाज्य सम्बन्ध,
02:28
which equals 24.
64
148052
1923
जिसका जोड़ होता है 24।
02:29
So let's go back to our deck.
65
149975
1833
वापस चलते हैं हमारे ताश की गद्दी पर।
02:31
Just as there were four factorial ways
66
151808
1790
जिस प्रकार 4 भाज्य सम्बन्धी थे
02:33
of arranging four people,
67
153598
1833
4 लोगों को बैठाने की व्यवस्थाओं के लिए,
02:35
there are 52 factorial ways
68
155431
2167
उसी प्रकार 52 भाज्य सम्बन्धी हैं
02:37
of arranging 52 cards.
69
157598
2416
52 पत्तों को व्यवस्थित करने के लिए।
02:40
Fortunately, we don't have to calculate this by hand.
70
160014
3052
भाग्यवश, हमें यह गणना हाथ से नहीं करनी पड़ेगी।
02:43
Just enter the function into a calculator,
71
163066
1948
सिर्फ इसे एक गणक में दर्ज करें,
02:45
and it will show you that the number of
72
165014
1417
और यह आपको दर्शाएगा
02:46
possible arrangements is
73
166431
1500
की कुल संभावित व्यवस्थाएं हैं
02:47
8.07 x 10^67,
74
167931
4437
8.07 x 10^67,
02:52
or roughly eight followed by 67 zeros.
75
172368
3420
लगभग 8 के बाद 67 शून्य।
02:55
Just how big is this number?
76
175788
1670
यह संख्या कितनी बड़ी है?
02:57
Well, if a new permutation of 52 cards
77
177458
2250
यदि 52 पत्तों का एक नया क्रमसंचय
02:59
were written out every second
78
179708
2044
हर सेकंड लिखा जाता
03:01
starting 13.8 billion years ago,
79
181752
2626
आज से 13.8 अरब वर्ष पहले शुरआत करके,
03:04
when the Big Bang is thought to have occurred,
80
184378
1966
जब ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति हुई थी,
03:06
the writing would still be continuing today
81
186344
2750
तो आज भी हम लगातार लिख रहे होते
03:09
and for millions of years to come.
82
189094
2582
और आने वाले लाखों वर्ष तक लिखते रहते।
03:11
In fact, there are more possible
83
191676
1750
वास्तव में, इन पत्तों के
03:13
ways to arrange this simple deck of cards
84
193426
2919
संभावित व्यवस्थाओं की संख्या
03:16
than there are atoms on Earth.
85
196345
2248
धरती के सारे कणों से भी ज़्यादा होगी।
03:18
So the next time it's your turn to shuffle,
86
198593
2166
अगली बार जब आपकी बारी इन पत्तों को मिलाने की आये,
03:20
take a moment to remember
87
200759
1334
तो एक क्षण के लिए याद कीजिये
03:22
that you're holding something that
88
202093
1081
कि जो आपने हाथ में पकड़ा हुआ है
03:23
may have never before existed
89
203174
2061
वह शायद न तो कभी हुआ था
03:25
and may never exist again.
90
205235
2109
और न ही शायद दुबारा होगा।
इस वेबसाइट के बारे में

यह साइट आपको YouTube वीडियो से परिचित कराएगी जो अंग्रेजी सीखने के लिए उपयोगी हैं। आप दुनिया भर के शीर्षस्थ शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले अंग्रेजी पाठ देखेंगे। वहां से वीडियो चलाने के लिए प्रत्येक वीडियो पृष्ठ पर प्रदर्शित अंग्रेजी उपशीर्षक पर डबल-क्लिक करें। उपशीर्षक वीडियो प्लेबैक के साथ सिंक में स्क्रॉल करते हैं। यदि आपकी कोई टिप्पणी या अनुरोध है, तो कृपया इस संपर्क फ़ॉर्म का उपयोग करके हमसे संपर्क करें।

https://forms.gle/WvT1wiN1qDtmnspy7