How to practice effectively...for just about anything - Annie Bosler and Don Greene

प्रभावशाली अभ्यास कैसे करें... लगभग किसी भी चीज़ के लिये - एनी बॉज़्लर तथा डॉन ग्रीन

13,977,161 views

2017-02-27 ・ TED-Ed


New videos

How to practice effectively...for just about anything - Annie Bosler and Don Greene

प्रभावशाली अभ्यास कैसे करें... लगभग किसी भी चीज़ के लिये - एनी बॉज़्लर तथा डॉन ग्रीन

13,977,161 views ・ 2017-02-27

TED-Ed


वीडियो चलाने के लिए कृपया नीचे दिए गए अंग्रेजी उपशीर्षक पर डबल-क्लिक करें।

Translator: Adisha Aggarwal Reviewer: Abhinav Garule
00:07
Mastering any physical skill,
0
7990
2201
किसी भी शारीरिक कौशल में माहिर होने के लिये,
00:10
be it performing a pirouette,
1
10191
1810
चाहे वो घिरनी खाना हो,
00:12
playing an instrument,
2
12001
1079
कोई साज़ बजाना हो,
00:13
or throwing a baseball,
3
13080
1591
या गेंदबाज़ी करना हो,
00:14
takes practice.
4
14671
1429
अभ्यास करना पड़ता है।
00:16
Practice is the repetition of an action with the goal of improvement,
5
16100
4271
सुधर करने के लक्ष्य से एक क्रिया को बार-बार करने को अभ्यास करना कहते हैं,
00:20
and it helps us perform with more ease, speed, and confidence.
6
20371
4209
जो हमें उसे ज़्यादा आसानी, गति, और आत्मविश्वास से करने में मदद करता है।
00:24
So what does practice do in our brains to make us better at things?
7
24580
5290
तो अभ्यास हमारे दिमाग में ऐसा क्या करता है जिससे हम और कुशल होते जाते हैं?
00:29
Our brains have two kinds of neural tissue:
8
29870
2680
हमारे दिमाग में दो तरह के तंत्रिका ऊतक होते हैं:
00:32
grey matter
9
32550
893
धूसर पदार्थ
00:33
and white matter.
10
33443
1627
और श्वेत पदार्थ।
00:35
The grey matter processes information in the brain,
11
35070
2811
धूसर पदार्थ संकेतों और संवेदी उत्तेजनाओं को
00:37
directing signals and sensory stimuli to nerve cells,
12
37881
3790
तंत्रिका कोशिकाओं की ऒर निर्देशित करते हुए मस्तिष्क मे जानकारी नियंत्रित करता है
00:41
while white matter is mostly made up of fatty tissue and nerve fibers.
13
41671
5030
जबकि श्वेत पदार्थ ज़्यादातर वसीय ऊतक और स्नायु तंत्रों से बना होता है।
00:46
In order for our bodies to move,
14
46701
1949
हमारे शरीर को चलाने के लिये,
00:48
information needs to travel from the brain's grey matter,
15
48650
2901
जानकारी को मस्तिष्क के धूसर पदार्थ से
00:51
down the spinal cord,
16
51551
1397
रीढ़ की हड्डी से होते हुए,
00:52
through a chain of nerve fibers called axons
17
52948
3243
अक्षतंतु कहलाने वाले स्नायु तंत्र की श्रृंखला के माध्यम से
00:56
to our muscles.
18
56191
2002
मांसपेशियों तक का सफर तय करना होता है।
00:58
So how does practice or repetition affect the inner workings of our brains?
19
58193
5920
तो अभ्यास या पुनरावृत्ति हमारे मस्तिष्क के आंतरिक कार्य को कैसे प्रभावित करता है?
01:04
The axons that exist in the white matter
20
64113
2149
श्वेत पदार्थ में मौजूद अक्षतंतु
01:06
are wrapped with a fatty substance called myelin.
21
66262
3000
एक वसीय तत्व में लिपटे होते हैं जिसे माइलिन कहते हैं।
01:09
And it's this myelin covering, or sheath, that seems to change with practice.
22
69262
5459
और ये माइलिन आवरण, या म्यान है, जो अभ्यास से बदलता है।
01:14
Myelin is similar to insulation on electrical cables.
23
74721
3701
माइलिन बिजली के तारों पर रोधन के समान है।
01:18
It prevents energy loss from electrical signals that the brain uses,
24
78422
4190
ये मस्तिष्क द्वारा प्रयोग किये जाने वाले विद्युत संकेतों में से ऊर्जा हानि रोकता है
01:22
moving them more efficiently along neural pathways.
25
82612
3631
जिससे वो तंत्रिका मार्ग पर ज़्यादा कुशलता से चलते हैं।
01:26
Some recent studies in mice suggest that the repetition of a physical motion
26
86243
4410
चूहों पर हुए हाल ही के कुछ शोध कहते हैं कि किसी शारीरिक गति का दोहराव
01:30
increases the layers of myelin sheath that insulates the axons.
27
90653
5360
माइलिन म्यान की उन परतों को बढ़ा देता है जो अक्षतंतु का रोधन करती हैं।
01:36
And the more layers, the greater the insulation around the axon chains,
28
96013
4440
और जितनी ज़्यादा परतें, उतना ज़्यादा अक्षतंतु श्रृंख्ला के आस-पास रोधन होता है
01:40
forming a sort of superhighway for information
29
100453
2860
जिससे जानकारी के लिये एक तरह का उत्तम हाईवे बन जाता है
01:43
connecting your brain to your muscles.
30
103313
2850
जो आपके मस्तिष्क को आपकी मांसपेशियों से जोड़ देता है।
01:46
So while many athletes and performers
31
106163
1949
तो जहाँ बहुत से खिलाड़ी और कलाकार
01:48
attribute their successes to muscle memory,
32
108112
2781
अपनी सफलता का श्रेय अपनी मांसपेशियों की स्मृति को देते हैं
01:50
muscles themselves don't really have memory.
33
110893
3110
दरअसल, मांसपेशियों की कोई स्मरणशक्ति होती ही नहीं है।
01:54
Rather, it may be the myelination of neural pathways
34
114003
3260
वो तो तंत्रिका मार्ग का माइलिनीकरण हो सकता है
01:57
that gives these athletes and performers their edge
35
117263
2952
जो इन खिलाड़ियों और कलाकारों को ज़्यादा तेज़ और कुशल
02:00
with faster and more efficient neural pathways.
36
120215
4528
तंत्रिका मार्ग के द्वारा उनकी श्रेष्ठता प्रदान करता है।
02:04
There are many theories that attempt
37
124743
1850
बहुत से सिद्धान्त उन घंटों, दिनों,
02:06
to quantify the number of hours, days, and even years of practice
38
126593
4122
यहाँ तक कि उन वर्षों की मात्रा निर्धारित करने की कोशिश करते हैं,
02:10
that it takes to master a skill.
39
130715
2603
जो किसी कौशल में निपुणता हासिल करने के लिये लगते हैं।
02:13
While we don't yet have a magic number,
40
133318
2429
हमारे पास वो निर्धारित मात्रा तो अभी तक नहीं है,
02:15
we do know that mastery isn't simply about the amount of hours of practice.
41
135747
4621
लेकिन हम ये जानते हैं कि निपुणता केवल कुछ घंटो के अभ्यास के बारे में नहीं है।
02:20
It's also the quality and effectiveness of that practice.
42
140368
3900
उस अभ्यास की गुणवत्ता और प्रभावशीलता के बारे में भी है।
02:24
Effective practice is consistent,
43
144268
1815
प्रभावशाली अभ्यास नियमित होता है,
02:26
intensely focused,
44
146083
1513
अत्यधिक केंद्रित होता है,
02:27
and targets content or weaknesses
45
147596
2351
और उन चीज़ों या कमज़ोरियों पर वार करता है
02:29
that lie at the edge of one's current abilities.
46
149947
4206
जो किसी व्यक्ति की वर्तमान क्षमताओं को श्रेष्ठ बनने से रोक रही होती हैं।
02:34
So if effective practice is the key,
47
154153
2091
तो अगर प्रभावशाली अभ्यास मुख्य है,
02:36
how can we get the most out of our practice time?
48
156244
3071
क्या हम अपने अभ्यास के समय से अधिकतम परिणाम प्राप्त कर सकते हैं?
02:39
Try these tips.
49
159315
1770
इन सुझावों को आज़मा कर देखिये।
02:41
Focus on the task at hand.
50
161085
2220
अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित कीजिये।
02:43
Minimize potential distractions by turning off the computer or TV
51
163305
3870
जो चीज़ें संभवतः ध्यान भटका सकती हैं, उनको कम से कम कीजिये, कंप्यूटर या टीवी बन्द
02:47
and putting your cell phone on airplane mode.
52
167175
2669
और अपने मोबाइल फ़ोन को एयरप्लेन मोड पर रखिये।
02:49
In one study, researchers observed 260 students studying.
53
169844
4460
एक शोध में शोधकर्ताओं ने पढ़ते हुए २६० छात्रों पर गौर किया।
02:54
On average,
54
174304
1060
औसतन,
02:55
those students were able to stay on task for only six minutes at a time.
55
175364
4911
वो छात्र एक बार में छह मिनट ही अपने काम पर लगे रह पाए।
03:00
Laptops, smartphones, and particularly Facebook
56
180275
2880
लैपटॉप, स्मार्टफोन, और विशेष रूप से फेसबुक
03:03
were the root of most distractions.
57
183155
2500
सबसे ज़्यादा ध्यान भटकने की जड़ थे।
03:05
Start out slowly or in slow-motion.
58
185655
2200
धीरे-धीरे या धीमी गति में शुरुआत कीजिये।
03:07
Coordination is built with repetitions, whether correct or incorrect.
59
187855
5010
सामंजस्य पुनरावृत्ति से बनता है, चाहे वह सही हो या गलत।
03:12
If you gradually increase the speed of the quality repetitons,
60
192865
3600
अगर आप धीरे-धीरे गुणी पुनरावृत्ति की गति बढ़ायेंगे,
03:16
you have a better chance of doing them correctly.
61
196465
2520
तो उसको सही तरह से करने का बेहतर संयोग होगा।
03:18
Next, frequent repetitions with allotted breaks are common practice habits
62
198985
4811
फिर, नियमित अन्तराल के साथ अक्सर पुनरावृत्ति, अन्यन्त श्रेष्ठ कलाकारों के
03:23
of elite performers.
63
203796
2390
अभ्यास का सामान्य तरीका होता है।
03:26
Studies have shown that many top athletes, musicians, and dancers
64
206186
3420
शोध दिखाते हैं कि बहुत से शीर्ष खिलाड़ी, संगीतकार, और नर्तक
03:29
spend 50-60 hours per week on activities related to their craft.
65
209606
5210
अपनी कला से जुड़ी गतिविधियों पर हर सप्ताह ५०-६० घंटे व्यतीत करते हैं।
03:34
Many divide their time used for effective practice
66
214816
2821
कई लोग, प्रभावशाली अभ्यास में प्रयोग होने वाले समय को
03:37
into multiple daily practice sessions of limited duration.
67
217637
4269
रोज़ाना सीमित अवधि के कई अभ्यास सत्रों में विभाजित करते हैं।
03:41
And finally, practice in your brain in vivid detail.
68
221906
3551
और अन्त में, सुस्पष्ट विस्तार में अपने मस्तिष्क में अभ्यास कीजिये।
03:45
It's a bit surprising, but a number of studies suggest
69
225457
2691
ये थोड़ा आश्चर्यजनक है, लेकिन बहुत से शोध ये बताते हैं
03:48
that once a physical motion has been established,
70
228148
2750
कि किसी शारीरिक गति के कायम होने के बाद,
03:50
it can be reinforced just by imagining it.
71
230898
3406
मात्र उसकी कल्पना करके उसे सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
03:54
In one study, 144 basketball players were divided into two groups.
72
234304
5613
एक शोध में, बास्केटबॉल के १४४ खिलाड़ियों को दो समूहों में विभाजित किया गया।
03:59
Group A physically practiced one-handed free throws
73
239917
3660
समूह अ ने एक हाथ से बॉल फेंकने का शारीरिक अभ्यास किया,
04:03
while Group B only mentally practiced them.
74
243577
3400
जबकि समूह ब ने केवल मानसिक अभ्यास किया।
04:06
When they were tested at the end of the two week experiment,
75
246977
2839
जब दो सप्ताह के इस परीक्षण के अन्त में उनका इम्तेहान लिया गया,
04:09
the intermediate and experienced players in both groups
76
249816
3431
तो दोनों समूहों के माध्यम व अनुभवी खिलाड़ी
04:13
had improved by nearly the same amount.
77
253247
3730
लगभग समान रूप से ही उन्नत हुए थे।
04:16
As scientists get closer to unraveling the secrets of our brains,
78
256977
3310
जैसे-जैसे वैज्ञानिक हमारे मस्तिष्क के रहस्यों को सुलझाने के करीब जायेंगे,
04:20
our understanding of effective practice will only improve.
79
260287
4171
प्रभावशाली अभ्यास की हमारी समझ केवल सुधरेगी ही।
04:24
In the meantime, effective practice is the best way we have
80
264458
3330
इतने, प्रभावशाली अभ्यास ही हमारा सबसे अच्छा तरीका है,
04:27
of pushing our individual limits,
81
267788
1910
अपनी व्यक्तिगत सीमाओं से आगे बढ़ने,
04:29
achieving new heights,
82
269698
1501
नई ऊँचाइयों को प्राप्त करने,
04:31
and maximizing our potential.
83
271199
2549
और अपनी क्षमता को अधिकतम बनाने के लिये।
इस वेबसाइट के बारे में

यह साइट आपको YouTube वीडियो से परिचित कराएगी जो अंग्रेजी सीखने के लिए उपयोगी हैं। आप दुनिया भर के शीर्षस्थ शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले अंग्रेजी पाठ देखेंगे। वहां से वीडियो चलाने के लिए प्रत्येक वीडियो पृष्ठ पर प्रदर्शित अंग्रेजी उपशीर्षक पर डबल-क्लिक करें। उपशीर्षक वीडियो प्लेबैक के साथ सिंक में स्क्रॉल करते हैं। यदि आपकी कोई टिप्पणी या अनुरोध है, तो कृपया इस संपर्क फ़ॉर्म का उपयोग करके हमसे संपर्क करें।

https://forms.gle/WvT1wiN1qDtmnspy7